अमरोहा के डीएम नवनीत सिंह चहल नौगांवा सादात में आयोजित समाधान दिवस में शिकायतें सुन रहे थे। उसके बाद उन्होंने नौगांवा सादात सी एच सी का निरीक्षण किया। अस्पताल में सफाई व्यवस्था बदहाल देखकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल का पारा चढ़ गया। उन्होंने गुस्से में प्रभारी चिकित्सक और स्टाफ को खूब फटकारा।
डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर, जनरल वार्ड, ओपीडी आदि का निरीक्षण किया। वह मरीजों व तीमारदारों से भी खुद जाकर मिले। मरीजों का हाल चाल जाना। साथ ही यह भी पूछा कि अस्पताल में उन्हें सभी चिकित्सकीय सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं।
अस्पताल में डीएम को दवा का स्टॉक भी अपडेटिड नहीं मिला। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को 3 दिन में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
-टाइम्स न्यूज़ नौगांवा सादात.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...