नीरव मोदी ने पीएनबी को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने कहा है कि बैंक ने ये मसला सार्वजनिक करने के बाद बकाया वापसी के सभी रास्ते बंद कर दिये हैं। यह चिट्ठी नीरव मोदी ने हाल में लिखी है। उसने यह भी कहा है कि बकाया राशि की रकम बढ़ाकर बतायी जा रही है। यह राशि पांच हजार करोड़ से भी कम है।
नीरव मोदी ने लिखा है कि अब वह कर्ज चुकाने की स्थिति में नहीं है। मामला सार्वजनिक होने पर दुनिया भर में उनके ब्रांड को भारी नुकसान पहुंचा है। उनका व्यापार बर्बाद हो गया है। वे अब बैंक का पैसा चुकाने में सक्षम नहीं हैं।
नीरव मोदी ने कहा कि उनकी पत्नि का कोई लेना देना नहीं है। उनके मामा और गीतांजलि ज्वैलर्स के मालिक मेहुल चैकसी पर भी गलत आरोप लगाए गये हैं।
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...