गेहूं खरीद का लक्ष्य गत वर्ष से दोगुना, यूपी में गेहूं का रकबा घटा

इस बार पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश तीनों ही गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं की फसल कमजोर है.

योगी सरकार ने इस बार गेहूं उत्पादन में कमी की अटकलों को खारिज करते हुए भारी उत्पादन का सपना देखा है। इसी कारण उसने खरीद लक्ष्य गत वर्ष की अखिलेश सरकार से दोगुना घोषित कर दिया है। गत वर्ष यह 37 लाख टन था जबकि योगी सरकार ने उसे दोगुना से भी अधिक 80 लाख टन रखा है। इससे भी मजेदार बात यह है कि पिछला लक्ष्य भी प्राप्त नहीं किया जा सका।

wheat-crop-india

चारों ओर से सूचनायें इस बार गेहूं उत्पादन में भारी गिरावट की हैं तो योगी सरकार की गेहूं खरीद लक्ष्य की घोषणा से सरकार की कार्यशैली और ज्ञान पर हंसने या रोने के लिए भी माथापच्ची करनी होगी। इस बार पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश तीनों ही गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं की फसल कमजोर है। यूपी में तो गेहूं का रकबा भी घटा है।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...
और नया पुराने