योगी सरकार ने इस बार गेहूं उत्पादन में कमी की अटकलों को खारिज करते हुए भारी उत्पादन का सपना देखा है। इसी कारण उसने खरीद लक्ष्य गत वर्ष की अखिलेश सरकार से दोगुना घोषित कर दिया है। गत वर्ष यह 37 लाख टन था जबकि योगी सरकार ने उसे दोगुना से भी अधिक 80 लाख टन रखा है। इससे भी मजेदार बात यह है कि पिछला लक्ष्य भी प्राप्त नहीं किया जा सका।
चारों ओर से सूचनायें इस बार गेहूं उत्पादन में भारी गिरावट की हैं तो योगी सरकार की गेहूं खरीद लक्ष्य की घोषणा से सरकार की कार्यशैली और ज्ञान पर हंसने या रोने के लिए भी माथापच्ची करनी होगी। इस बार पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश तीनों ही गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं की फसल कमजोर है। यूपी में तो गेहूं का रकबा भी घटा है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...