जिला पंचायत अमरोहा : सरिता चौधरी, रेनू का तख्ता पलटने में सफल

भूपेन्द्र की राजनीतिक शक्ति को जहां बढ़ाया है वहीं चेतन चौहान के लिए चन्द्रपाल सिंह से भी बड़ा झटका है.

सपा की रेनू चौधरी को अविश्वास मत में पराजित कर भाजपा की सरिता चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाने को आगे बढ़ गयी हैं। सरिता के पक्ष में 28 में से 15 सदस्यों ने मतदान किया।

zila-panchayat-chunav-sarita-chaudhary
जश्न मानते चौ. भूपेंद्र सिंह, सरिता चौधरी व अन्य जिला पंचायत सदस्य.

उल्लेखनीय है कि रेनू चौधरी, सपा के वरिष्ठ नेता चौ. चन्द्रपाल सिंह की पुत्रवधु हैं और सरिता चौधरी भाजपा नेता चौ. भूपेन्द्र सिंह की पत्नि हैं।

sarita-chaudhary-renu-chaudhary
रेनू चौधरी (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरोहा) और सरिता चौधरी.

इस राजनीतिक उठापटक में भाजपा और सपा के वरिष्ठ नेता मौन साध गये थे। बल्कि भाजपा के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान सपा नेता चौ. चन्द्रपाल सिंह के पक्ष में आ गये थे। ऐसे में भूपेन्द्र सिंह की राजनीतिक शक्ति को जहां बढ़ाया है वहीं चेतन चौहान के लिए चन्द्रपाल सिंह से भी बड़ा झटका है।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...