उत्तर प्रदेश विधानसभा घेरने की तैयारी में हैं बेरोजगार बीपीएड धारक

jitendra-singh-bped
बेरोजगारों का कहना है कि सरकार वादाखिलाफी कर रही है और जानबूझकर टालमटोल और बहानेबाजी कर रही है.

बीपीएड बेरोजगार संघ की बैठक में वक्ताओं ने योगी सरकार की वादाखिलाफी पर रोष व्यक्त किया तथा शीघ्र समायोजन के लिए विधानसभा के घेराव का निर्णय लिया।

स्टेशन रोड कार्यालय पर एक बैठक की गयी जिसमें जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक बीपीएड डिग्री धारक हैं। जो लंबे समय से रोजगार की मांग कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने चुनाव के दौरान उन्हें समायोजित करने का वादा किया था। एक वर्ष योगी सरकार को हो गया, अनुदेशकों की भर्ती का आदेश न्यायालय ने दिया था लेकिन 90 दिन का समय योगीजी ने समीक्षा के लिए मांगा था। उससे अधिक समय बीतने के बावजूद योगी सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया।

बीपीएड बेरोजगारों का कहना है कि सरकार वादाखिलाफी कर रही है और जानबूझकर टालमटोल और बहानेबाजी कर रही है। ऐसे में उनके सामने सरकार के खिलाफ उतरने के अलावा कोई रास्ता नहीं। उन्होंने विधानसभा घेराव का फैसला लिया है। 

इस मौके पर ऋषिराज, मनु कुमार, प्रमोद सिंह, नंद किशोर, विशेष चौधरी, नजरे आलम, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.

और नया पुराने