गजरौला ब्लॉक प्रमुख के लिए भाजपा में टकराव : वीरेन्द्र और धर्मेन्द्र आमने-सामने

अविश्वास प्रस्ताव लाने के पहले प्रयास को कैबीनेट मंत्री चेतन चौहान के इशारे पर विफल कर दिया गया.
virendra-singh-dharmendra-urf-lalu
वीरेन्द्र सिंह और धर्मेन्द्र सिंह उर्फ लालू.

ब्लॉक प्रमुख के खाली पद के लिए भाजपा में फूट पड़ गयी है तथा पार्टी के दो दावेदार खुलकर आमने-सामने आ गये हैं।

नौ मार्च को होने वाले इस उपचुनाव में वीरेन्द्र सिंह तथा धर्मेन्द्र सिंह उर्फ लालू आमने-सामने हैं।

mumtaj-ali-urf-haji-bhutto-gajraula
मुमताज़ अली उर्फ़ हाजी भुट्टो (पूर्व ब्लॉक प्रमुख गजरौला)

जरुर पढ़ें : 9 मार्च को गजरौला ब्लॉक प्रमुख का चुनाव

सपा के मुमताज अली उर्फ हाजी भुट्टो के खिलाफ आये अविश्वास के बाद यहां ब्लॉक प्रमुख पद खाली हो गया था। अविश्वास प्रस्ताव लाने के पहले प्रयास को कैबीनेट मंत्री चेतन चौहान के इशारे पर विफल कर दिया गया। बाद में बीडीसी सदस्य का एक पद रिक्त होने पर धर्मेन्द्र सिंह उर्फ लालू यहां से विजयी हो गये।

पढ़ें : 19 मार्च के जिला पंचायत अध्यक्ष की तैयारी, सरिता चौधरी मैदान में

पहले से भुट्टो के खिलाफ अविश्वास की कोशिश को बीडीसी सदस्यों की लामबंदी कर चुके वीरेन्द्र सिंह के साथ दूसरे भाजपा नेता भी सक्रिय हुए। चेतन चौहान ने सबकुछ जानते हुए भी जाट समुदाय को विभाजित करने के लिए लालू को ब्लॉक प्रमुख के लिए आगे कर दिया जबकि सदस्यों का बहुमत वीरेन्द्र सिंह के साथ था और अभी भी उनके साथ भारी बहुमत है। इसका प्रमाण नौ मार्च को पता चलेगा।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.

Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...