गजरौला में 26 मार्च से होगा जुबिलेंट कप

jubilant-cup-2018
जुबिलेंट कप में भारत के नामचीन क्रिकेटर समय-समय पर शिरकत करते रहे हैं.

यहां 26 मार्च से जुबिलेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी यह भव्य तरीके से आयोजित होगा।

इस बार भी कोलाज ग्रुप, लाल बहादुर शास्त्री अकादमी आदि टीमें शिरकत करेंगे। 31 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा।

जरुर पढ़ें : प्रदूषण और अवैध भू-कब्जे पर जुबिलेंट को नोटिस देगी पालिका

जुबिलेंट कप का आयोजन पिछले कई वर्षों से यहां स्थित जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लिमिटेड द्वारा किया जाता रहा है। इस आयोजन में भारत के नामचीन क्रिकेटर समय-समय पर शिरकत करते रहे हैं। सुरेश रैना, विजय दहिया, प्रवीण कुमार, गौतम गंभीर सरीखे खिलाड़ी टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाते रहे हैं।

जुबिलेंट क्रिकेट कप में स्थानीय खिलाड़ी भी भाग लेते हैं।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


(jubilant cup 2018 gajraula)