लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार मामले में 14 साल की सजा, 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया

lalu-prasad-yadav
चारा घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को मिली यह सबसे बड़ी सजा है.

चारा घोटाले के चौथे मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 14 साल की सजा का ऐलान किया गया है. दुमका कोषागार मामले में लालू को यह सजा सुनाई गयी है. इसके अलावा लालू प्रसाद यादव पर 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. चारा घोटाले में दो और मामलों में भी लालू यादव आरोपी हैं.

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को मिली यह सबसे बड़ी सजा है. मामले के अनुसार दुमका कोषागार से लगभग 3 करोड़ रुपए की अवैध निकासी की गयी थी. इस मामले में 31 लोग आरोपी थे.

बिहार के चर्चित चारा घोटाले के तीन मामलों में लालू प्रसाद यादव को पहले ही सजा का ऐलान हो चुका है. चौथे दुमका केस में उन्हें 14 साल की सजा तथा 60 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनायी गई है.

और नया पुराने