सांसदों की विदाई पर मोदी बोले -'सदन में सभी सांसदों ने क्या कहा इसका लेखा जोखा रहता है'

narendra-modi
मोदी ने कहा कि देशहित और समाज कल्याण के लिए आपके सुझावों का हमेशा इंतजार रहेगा.

नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा सांसदों के कार्यकाल का विदाई भाषण दिया. उन्होंने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके लिए सदन के दरवाजे बंद हुए हैं लेकिन मेरे दफ्तर का दरवाजा हमेशा खुला है. मोदी ने कहा कि देशहित और समाज कल्याण के लिए आपके सुझावों का हमेशा इंतजार रहेगा.

मोदी ने कहा कि हर सांसद सोचता है कि मैं अपने कार्यकाल में कोई खास मुद्दा उठाकर जाऊं, जो हमेशा याद रखा जाए. नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदन में सभी सांसदों ने क्या कहा इसका लेखा जोखा रहता है. हमारे सचिन तेंदुलकर और दिलीप जी का साथ आगे हमे नहीं मिलेगा. सदन में कई दलों के सांसद हैं. यह जरूरी नहीं कि जो ग्रीन हाउस में होता है वो रेड हाउस में भी हो.

बता दें कि राज्यसभा में सदन से 40 सांसद का कार्यकाल मार्च-अप्रैल में खत्म हो रहा है.