![]() |
नरेश अग्रवाल ने मोदी और शाह पर किये गए शब्द-हमलों के लिए भी अपनी बात कह डाली. |
नेता भी अजीब तरह से कुर्सी की बात रखते हैं. संसद में विदाई के दौरान सपा से हाल में बीजेपी में शामिल नरेश अग्रवाल ने मोदी और अमित शाह की प्रशंसा की और इशारों-इशारों में टिकट भी मांग लिया. उन्होंने मोदी और शाह पर किये गए शब्द-हमलों के लिए भी अपनी बात कह डाली. दोनों का शुक्रिया व्यक्त भी कर दिया.
नरेश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अमित शाह और नरेंद्र मोदी के विषय में कई मर्तबा गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. उसके बावजूद भी पार्टी ने उन्हें कबूला. इसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं.
नरेश अग्रवाल ने अपने भविष्य को लेकर आशान्वित होते हुए कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला तो किसी सदन में दोबारा आयेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अभी रिटायर होने का उनका कोई विचार नहीं है.
चर्चा है कि नरेश अग्रवाल बीजेपी को कह चुके हैं कि उन्हें आगामी लोकसभा या राज्यसभा चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट दिया जाये. आगे क्या होता ये तो बीजेपी को तय करना है. लेकिन नरेश ने आज अपने 'मन की बात' बीजेपी से कह दी.