जावडेकर ने विद्यार्थियों से परीक्षाओं को लीक-प्रूफ बनाने का ‘सॉफ्टवेयर’ तैयार करने को कहा

prakash-javdekar
प्रकाश जावडेकर ने कहा कि इस तरह के कई डिजिटल जरिये हैं जिनसे धन कमाया जा सकता है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि हम सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सुपरपावर हैं लेकिन गुगल, फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर आदि को भारत में नहीं तैयार किया गया. उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षाओं को लीक प्रूफ बनाने का ‘सॉफ्टवेयर’ तैयार करने को भी कहा है. उनका मानना है कि इससे परीक्षाएं लीक प्रूफ बन सकेंगी.

प्रकाश जावडेकर ने कहा कि इस तरह के कई डिजिटल जरिये हैं जिनसे धन कमाया जा सकता है. हम भी इस तरह के तरीके विकसित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पेपर लीक को रोकने का सोल्यूशन तैयार करना इस वर्ष के हैकेथान का विषय नहीं है लेकिन विद्यार्थियों को इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए.

और नया पुराने