"कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर 28 प्रतिशत जीएसटी को ख़त्म कर देगी"

rahul-gandhi-gst
उन्होंने कहा कि कमजोर तबके के इस्तेमाल वाले उत्पादों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखना चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर 28 प्रतिशत जीएसटी को ख़त्म कर देगी. पूरे देश में एक जीएसटी लागू कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसटी की पांच श्रेणियों को समाप्त कर दिया जायेगा.

महारानी कॉलेज में राहुल गाँधी छात्रों को संबोधित कर रहे थे. एक छात्रा ने पूछा कि सिंगापुर में 7% की एक जीएसटी श्रेणी के बावजूद वहां मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा है जबकि 28% जीएसटी के बाद भी भारत में ऐसा नहीं है.

इसपर राहुल गाँधी ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर हम वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की 5 श्रेणी की जगह एक श्रेणी कर देंगे और 28% जीएसटी श्रेणी को खत्म कर देंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी व्यवस्था थी कि कमजोर तबके के इस्तेमाल वाले उत्पादों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखना चाहिए.

और नया पुराने