वरुण ने क्यों कहा कि उन्हें भी बाबा होना चाहिये?

varun-gandhi
भाजपा नेता वरुण गांधी ने एक जनसभा के दौरान बाबा रामदास के साथ सेल्फी भी ली.

उतर प्रदेश में सुल्तानपुर के सांसद एवं भाजपा नेता वरुण गांधी ने कहा कि उन्हें भी बाबा होना चाहिए था. उन्होंने एक जनसभा के दौरान बाबा रामदास के साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने कहा कि हमारा आध्यात्मिक विचार इतना अच्छा है, इसका हमें खुद ही नहीं पता था. शायद वरुण आध्यात्मिक लहर भी इतना खो गए कि उन्होंने बाबा होने वाली बात कह डाली. वे हर विषय पर खुलकर बात करने के लिए जाने जाते हैं.

वरुण गाँधी ने कहा कि राजनीति का मतलब है लोगों की दुआ हासिल करना है. राजनीति में पद तो आते-जाते रहते हैं. वरुण अध्यात्मिक हो गए थे. उन्होंने जीवन पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जीवन गंगा जी की तरह है. जितना इसमें हम भीतर की तरफ जायेंगे, उतना पवित्र होते जायेंगे.

वरुण गाँधी सुल्तानपुर में तीन दिवसीय दौरे पर जयसिंहपुर के विरौता में मौजूद थे.