![]() |
धनौरा विधायक राजीव तरारा ने योगी सरकार के एक वर्षीय कार्यकाल को जमकर सराहा. |
भाजपा विधायक राजीव तरारा ने अपना भाषण राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों का ब्यौरा सिलसिलेवार देते हुए एक मंजे हुए नेता की तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनका श्रेय दिया। उन्होंने अपने भाषण में भाषायी मर्यादाओं का पालन करते हुए विपक्ष पर बिल्कुल भी उंगली नहीं उठायी और योगी सरकार की एक-एक कर सभी उपलब्धियों का जमकर उल्लेख करते हुए सराहना की। उन्होंने राज्य में किसानों, गरीबों, दलितों, पिछड़ों तथा सभी वंचितों के हितों में किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया।
![]() |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ धनौरा विधायक राजीव तरारा. |
विधायक ने गंगा के खादर के अति पिछड़े गांवों के विकास के लिए शीशोवाली के पास गंगा नहर पर पक्का पुल तथा चांदरा के पास बाढ़ से बचाव को एक तटबंध की भी सरकार से मांग की। इसी के साथ डींगरा बिजलीघर शीघ्र चालू कराने की बात फिर से दोहराई।
विधायक ने मुरादाबाद मंडल को एक सरकारी विश्वविद्यालय की सौगात की भी जोरदार मांग उठायी। मंडल में निजि डीम्ड विश्वविद्यालयों की बाढ़ है लेकिन सरकारी विश्वविद्यालय न होने से उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए एक भी सरकारी विश्वविद्यालय पूरे मुरादाबाद मंडल में नहीं है।
विधायक राजीव तरारा के भाषण को पूरा सदन शांतिपूर्वक सुनता रहा।
-टाइम्स न्यूज़ लखनऊ.