![]() |
विजय मिश्रा 2002 से लगातार भदोही के ज्ञानपुर से विधायक हैं. उनकी पत्नी विधान परिषद सदस्य हैं. |
निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा को पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग के कारण मिश्रा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाला गया है. विजय मिश्रा 2002 से लगातार भदोही के ज्ञानपुर से विधायक हैं. उनकी पत्नी विधान परिषद सदस्य हैं. उनकी बेटी 2014 का लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं. उनका नाम बाहुबली विधायकों में आता है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा से सदस्यता समाप्त करने के लिए पत्र भेजा जाएगा. उसके बाद उनकी सदस्यता ख़त्म हो जाएगी.
मिश्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के साथ-साथ भाजपा के नंद गोपाल नंदी पर रिमोट बम से हमला करने का आरोप भी है.