गृहमंत्री राजनाथ की अपील के बाद भी दलित बंद के दौरान हिंसा जारी

rajnath-singh
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों से हिंसा न भड़काने की अपील की है.

आरक्षण में बदलाव को लेकर जारी भारत बंद को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार ने एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध पुनर्विचार याचिका दायर की है. उन्होंने सभी दलों एवं संगठनों से हिंसा न भड़काने की अपील की है.

दलित संगठनों के आह्वान पर भारत में जगह-जगह प्रदर्शन हुए हैं. ख़बरें आ रही हैं कि कई जगह हिंसा भी हुई है. मेरठ, हापुड़, पटना, मोरेना, भटिंडा आदि में लोगों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की गयी है. पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयान भी आ रहे हैं. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा है कि हिंसा को रोका जाए.

वहीं राहुल गाँधी ने ट्वीट में लिखा कि दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना आरएसएस-भाजपा के डीएनए में है. उसके बाद बीजेपी के नेताओं ने भी बचाव किया. आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर अभी जारी है.