![]() |
'किसी तस्वीर के ए.एम.यू. में लगाने से किसी को क्या लाभ या नुकसान है, उनकी समझ से बाहर की बात है' |
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर लगी होने पर उठे विवाद पर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद आजम खां ने कहा कि इस तस्वीर पर सियासत का मकसद कर्नाटक विधानसभा चुनाव में लाभ लेना है। जिस दिन वहां का चुनाव हो जाएगा, उस दिन यह विवाद भी ठंडा पड़ जाएगा। वैसे भी जिन्ना की तस्वीर कोई आज तो लगायी नहीं गयी।
ए.एम.यू. में शिक्षा ग्रहण करते हुए छात्र नेता के तौर पर राजनीति शुरु करने वाले आजम खां ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक ऐसे व्यक्ति की फोटो लेकर बवाल मचाया जा रहा है जो सात दशक पहले इस दुनिया से कूच कर गया। किसी तस्वीर के ए.एम.यू. में लगाने से किसी को क्या लाभ या नुकसान है, उनकी समझ से बाहर की बात है। बुरी बात यह है कि सात दशक पहले दुनिया छोड़ने वाले शख्स की तस्वीर को लेकर बवाल मचा है और जिंदा लोगों पर लाठियां बरसाईं जा रही हैं। उन्होंने देश में साम्प्रदायिक आग भड़काने वालों के खिलाफ रोष जाहिर किया तथा लोगों से ऐसे तत्वों से सावधान रहने का आग्रह किया।
-टाइम्स न्यूज़ रामपुर.