पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की 31वीं पुण्यतिथि मनाई

charan-singh-gehlot-gajraula
श्रद्धांजलि सभा के दौरान चौधरी चरण सिंह की वक्ताओं ने किसानों का मसीहा बताया.

ह्यूमन राइट् अवेयरनेस आर्गेनाईजेशन द्वारा नेशनल एजुकेशन एकेडमी पर देश के सातवें प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एल.सी. गहलौत ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता मनमोहन सिंह सैन ने सभी से उनके बताए रास्ते पर चलने को कहा.

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताते हुए कहा कि सदैव वे किसानों के लिए लड़ते रहे. उन्होंने किसानों के हितों के लिए कार्य किये.

श्रद्धांजलि सभा में सुरेश अरोड़ा उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री जिला अध्यक्ष हापुड़, अनिल कुमार चौहान नगर अध्यक्ष, टेकचंद भारती राजस्थान प्रभारी, करण सिंह, सुरेंद्र सिंह स्टेट, चौधरी वेद पाल सिंह, विजय शर्मा, सुरजीत सिंह, सर्वेश सक्सेना, राजकुमार गोस्वामी, विजय कुमार शर्मा, सरदार गुरचरण सिंह, कुलदीप सिंह, प्रमोद चौहान, बंटी, प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत चौहान, श्रीमती राजबाला देवी महिला प्रदेश सचिव, हापुड़ महिला अध्यक्ष सीमा देवी आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.