भाजपा सरकार आते ही सड़क निर्माण रुका, फत्तेहपुर-बाटूपुरा के ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल जाने से रोका

fatehpur-batepura-village-amroha
ग्रामीणों का कहना है कि पोलियो की दवा पिलाने वालों को भी गांव में घुसने नहीं देंगे.

विधानसभा क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर-बाटूपुरा  को सड़क द्वारा साढ़े तीन किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे से जोड़ने का काम सूबे में भाजपा की सरकार आते ही रोक दिया गया। दो वर्ष पूर्व सड़क बनाने को सपा सरकार ने मंजूरी दी थी और काम भी शुरु करा दिया गया था। इसके लिए कुछ बजट भी मंजूर कर दिया लेकिन सूबे में योगी सरकार के आते ही काम बीच में रुक गया।

एक साल से गांव के लोग भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर और विधायक महेन्द्र सिंह खड़गवंशी तक सड़क मंजूर कराने की गुहार लगा चुके लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। इस गांव की प्रधान भी सैन जाति की हैं। उनके पति कुलदीप सिंह सैन ने बताया कि वे गांव वालों के साथ सड़क की मांग करते-करते थक गये लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

परेशान गांव वालों ने पंचायत कर फैसला किया है कि वे बच्चों को इसके विरोध में न तो स्कूल भेजेंगे और न ही पोलियो की दवा पिलाने वालों को गांव में घुसने देंगे।

लोकनिर्माण विभाग के जे.ई. सतेन्द्र सिंह का कहना है कि जो बजट सपा सरकार ने दिया उसका काम हो गया। बजट आगे आया नहीं, बजट सरकार जारी करेगी तो काम शुरु हो जाएगा।

-टाइम्स न्यूज़ हसनपुर.