'पालिका ने कांग्रेस नेताओं का अपमान किया है’ -मंसूर सलमानी

mansoor-salmani-gajraula
पालिका के सौन्दर्यीयकरण के नाम पर  इंदिरा गांधी जैसी महान नेताओं का अपमान किया है.

कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मंसूर सलमानी ने पालिका परिषद द्वारा इंदिरा चौक स्थित चबूतरा तोड़े जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि पालिका के सौन्दर्यीयकरण के नाम पर  इंदिरा गांधी जैसी महान नेताओं का अपमान किया है।

सलमानी ने पालिका के इ.ओ. से कहा है कि वे यथा शीघ्र इंदिरा चौक पर इंदिरा के नाम पर बने चबूतरे का निर्माण करायें, कांग्रेसी नेता ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। वे अपने किसी भी नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.