‘आज टीबी का मरीज छुपता नहीं, नियमित उपचार करवाता है’

narayan-jan-kalyan-welfare-society-gajraula
डॉ. उत्तम सिंह प्रजापति ने कहा : 'टीबी का रोगी सही उपचार मिलने पर पूरी तरह स्वस्थ हो जाता है.'

नारायण जनकल्याण वैलफेयर सोसाइटी की एक बैठक में प्रोजेक्ट अक्षय के तहत संचालित संस्था सीबीसीआई के जिला समन्वयक अभिषेक बरनार्ड ने कहा कि टीबी के प्रति लोगों का नजरिया बदल रहा है। आज मरीज खुलकर अपने रोग की चर्चा करता है तथा दूसरों को जागरुक भी करता है। उन्होंने कहा कि पहले मरीज छुपता था लेकिन आज जानकारी होने पर नियमित उपचार करवाता है।

अल्लीपुर भूड़ में बैठक को संबोधित करते हुए नारायण जनकल्याण वैलफेयर सोसाइटी संस्थापक डॉ. उत्तम सिंह प्रजापति ने कहा कि यदि किसी के पड़ोस में कोई दो सप्ताह से अधिक खांसी वाला रोगी मिले तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र भेजें और बलगम की जांच के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि टीबी के रोगी को सही उपचार मिलने पर वह पूरी तरह स्वस्थ हो जाता है।

इस दौरान रामकिशोर, पिन्टू सिंह, कासिब, आरएस तेनगुरिया, रितिक कुमार, आकिल, नारायण दास, जगदीश, प्रवेश, जगत सिंह आदि मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.