![]() |
चौहान ने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा के शासन से प्रदेश ने प्रगति की रफ्तार पकड़ी है. |
भाजपा नेता तथा कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामकृष्ण चौहान ने कहा है कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार ने सत्ता संभाली है, तब से लोग शांति और सद्भाव के वातावरण में सांस ले रहे हैं। केन्द्र और राज्य में भाजपा के शासन से प्रदेश ने प्रगति की रफ्तार पकड़ी है। रोजगार की दिशा में अच्छा काम हो रहा है।
चौहान ने कहा कि छोटे किसानों के एक लाख तक के कर्जे माफ कर योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है। गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन और हर घर को बिजली देकर सरकार सबसे निचले पायदान पर बैठी आबादी को ऊपर लाने में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.