![]() |
फत्तेहपुर-छीतरा निवासी सरदार निर्भय सिंह ने मंगलवार शाम चिकित्सा के दौरान अंतिम साँस ली. |
गजरौला टाइम्स के संपादक जी.एस. चाहल के चाचा तथा हिंदुस्तान दैनिक के ब्यूरो इंचार्ज पुष्विंदर सिंह के पिताजी स. निर्भय सिंह का देहावसान हो गया. उन्होंने मंगलवार की शाम चार बजे चिकित्सा के दौरान अंतिम साँस ली. वे 84 वर्ष के थे. उनके निधन से चाहल परिवार और पैतृक गाँव फत्तेहपुर-छीतरा में शोक की लहर दौड़ गयी.
आज प्रातः नौ बजे तिगरी गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने वालों का गाँव में उनके घर तांता लगा है.
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.