![]() |
एक छुटभैया भाजपा नेता महिलाओं को ही उल्टे कुछ कह बैठा जिससे महिलायें उबल पड़ीं. |
पतेई खालसा गांव के लोग राशन डीलर की धांधली और राशन कार्ड बनाने में पांच सौ रिश्वत का आरोप लगाकर कलैक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे थे। इनमें काफी संख्या में महिलायें भी मौजूद थीं। अंदर सभागार में उस समय जिला योजना समिति की बैठक भी चल रही थी। बैठक के बाद जैसे ही सब लोग बाहर निकले तो सरकार के दो मंत्रियों चेतन चौहान और ओम प्रकाश राजभर भी बाहर निकले।
राजभर बाहर आकर अखबार वालों से प्रदेश की अपनी ही सरकार की विफलतायें गिनाने लगे। जबकि चेतन चौहान को पतेई खालसा की महिलायें अपनी समस्यायें बताने लगीं। चौहान उन्हें समझाने का जैसे ही प्रयास करने को हुए तभी एक छुटभैया भाजपा नेता महिलाओं को ही उल्टे कुछ कह बैठा। जिससे महिलायें उबल पड़ीं तथा उन्होंने मदन वर्मा नामक इस नेता को घेरकर मारपीट शुरु कर दी।
मंत्री यह देख कर सकते में आ गये और एक ओर खिसक लिए। उनके अंगरक्षकों ने उन्हें बाहर निकाला। मदन वर्मा बाहर को भागा तो महिलाओं ने उसे पकड़ने की कोशिश की। नेता का भगवा कुर्ता खींचतान में फट गया।
महिलाओं में भाजपा नेता के खिलाफ भारी गुस्सा था। उनका कहना था कि राशन कार्ड बनाने के नाम पर उनसे पांच-पांच सौ रुपये मांगे जा रहे हैं। जरुरतमंदों को राशन भी नहीं दिया जाता। भाजपा के दलाल, प्रधान और डीलर मिलकर राशन की कालाबाजारी कर रहे हैं। वे मंत्रियों से शिकायत करना चाहती थीं लेकिन उन्हें अफसरों और वर्मा जैसे छुटभैयों ने उनसे मिलने नहीं दिया। महिलाओं में ममता, मिथलेश, कलावती, मौनदेयी, कमलेश, शकुन्तला आदि शामिल थीं।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.