शिक्षा का उजाला गरीबों के द्वार तक पहुंचाने में जुटा जनता मॉडल कालेज

amit-kumar-janta-model-college-kumrala
गाँव के बच्चों को स्कूल में मुफ्त शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य सुधारने में जुटे हैं..
तिगरी मार्ग पर स्थित ग्राम कुमराला में जनता मॉडल इंटर कालेज में कुमराला गाँव के 170 बच्चे निशुल्क पढ़ाए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए कालेज कोषाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने चार वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रत्येक कालेज को एक गाँव गोद लेने की मंशा का पालन करते हुए अपने गाँव को गोद लेकर निशुल्क शिक्षण का व्रत लिया। वे गाँव के कुल 170 बच्चों को अपने स्कूल में मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। गाँव के जितने भी बच्चे उनके यहाँ दाखिला लेंगे, उन सभी को मुफ्त शिक्षा देते रहेंगे।

प्रबंधक चौ. बदन सिंह के मुताबिक दूसरे गाँवों के गरीब बच्चों को उन्होंने निशुल्क पुस्तकें भी दी हैं ताकि धनाभाव में भी वे शिक्षित होकर अपना जीवन स्तर बेहतर कर सकें। 

उन्होंने कहा कि वे कालेज को शिक्षा की दुकान नहीं बनाना चाहते बल्कि उनका उद्देश्य हर बच्चे तक शिक्षा का उजाला पहुँचाना है। वे धनाभाव को शिक्षा में रुकवाट नहीं बनने देना चाहेंगे। उन्होंने बताया कि मंडी धनौरा से आगे के खादर क्षेत्र की कई बच्चियां, यहाँ इसीलिए शिक्षा ग्रहण कर रही हैं कि उनकी माली हालत कमजोर है।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.