![]() |
गाँव के बच्चों को स्कूल में मुफ्त शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य सुधारने में जुटे हैं.. |
प्रबंधक चौ. बदन सिंह के मुताबिक दूसरे गाँवों के गरीब बच्चों को उन्होंने निशुल्क पुस्तकें भी दी हैं ताकि धनाभाव में भी वे शिक्षित होकर अपना जीवन स्तर बेहतर कर सकें।
उन्होंने कहा कि वे कालेज को शिक्षा की दुकान नहीं बनाना चाहते बल्कि उनका उद्देश्य हर बच्चे तक शिक्षा का उजाला पहुँचाना है। वे धनाभाव को शिक्षा में रुकवाट नहीं बनने देना चाहेंगे। उन्होंने बताया कि मंडी धनौरा से आगे के खादर क्षेत्र की कई बच्चियां, यहाँ इसीलिए शिक्षा ग्रहण कर रही हैं कि उनकी माली हालत कमजोर है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.