![]() |
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को धनौरा में आयोजित महासभा में आमंत्रित किया गया है. |
अग्रवाल सभा में आयोजित बैठक में देश की समस्याओं का मूल बढ़ती जनसंख्या को बताते हुए इस पर शीघ्र नियंत्रण करने की सरकार से मांग की। वक्ताओं ने कहा कि दो से अधिक बच्चे पैदा करने वालों को सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाना चाहिए। ऐसे लोगों को सरकारी सेवाओं तथा चुनाव आदि से भी वंचित किया जाना चाहिए। जनसंख्या की रफ्तार थामने को जरुरी कानून लाया जाये। सभी ने इस दिशा में जन जागृति अभियान की जरुरत बतायी। सड़कों, गली-मोहल्लों, स्कूल, कालेजों, रेलगाड़ियों, बसों, अस्पतालों तथा सभी जगह बढ़ती भीड़, बेलगाम आबादी के कारण हैं। देश की सबसे बड़ी समस्या आज जनसंख्या वृद्धि ही है। जिसे सरकार और समाज कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा।
बैठक में 16 सितम्बर को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को धनौरा में आयोजित महासभा में आमंत्रित किया गया है। फाउंडेशन आबादी नियंत्रण से सम्बंधित ज्ञापन उन्हें देगा तथा उनके माध्यम से केन्द्र सरकार को अपनी चिन्ता से अवगत करायेगा।
बैठक में ऋषिपाल सिंह, अनिल चौधरी, दिनेश शर्मा, त्रिभुवन सिसौदिया, नवीन गर्ग, हरिशंकर जिन्दल, योगेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप वर्मा, रामनिवास, सुनील अरोड़ा, उमेश प्रजापति, कृष्ण कुमार बंसल, राकेश शर्मा आदि थे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.