![]() |
दोनों युवा नेताओं से चुनाव प्रचार में जुटने को कहा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने. |
अखिलेश यादव से मुलाकात कर लौटे नैपाल सिंह राणा ने बताया कि खादर में बसे खड़गवंशी बाहुल्य गांवों में कई समस्यायें हैं। प्रतिवर्ष बरसात में कई गांव बाढ़ की मार झेलने को मजबूर होते हैं। ऐसे में कई समस्यायें विकराल रुप धारण कर लेती हैं। सड़क, पुल, स्कूल तथा अस्पतालों जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव से लगता है कि मानों ये आजाद भारत के गांव नहीं हैं। विकास की गंगा, बाढ़ की गंगा में बह गयी प्रतीत होती है।
राणा के मुताबिक औद्योगिक प्रदूषण ने गजरौला और उसके आसपास के इलाके को बरबादी के कगार पर पहुंचाया है। रोजगार सृजन की आड़ में भयंकर बीमारियों की सौगात मिल रही है। उन्होंने इस समस्या की ओर पूर्व मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया तो उन्होंने इसे भी गंभीरता से लेकर सदन में उठाने की बात की। सपा प्रमुख ने दोनों युवा नेताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आग्रह करते हुए सपा की सफलता की कामना की। राणा ने बताया कि वे पूरे मनोयोग से लोगों के बीच पहुंच कर सपा के प्रचार को गति प्रदान करने में जुटेंगे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.