 |
किसानों का बहाना कर चीनी मिलों को सरकार लाभ पहुंचाने में लगी हुई है.
|
राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष चौ. शूरवीर सिंह ने डीजल और पैट्रोल की बढ़ती कीमतों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए पैट्रोलियम पदार्थों पर कई तरह के भारी भरकम टैक्स वसूलने वाली सरकारी नीति उत्तरदायी है। सरकार जानबूझकर किसानों और आम आदमी की आर्थिक रीढ़ तोड़ने पर आमादा है। जनवरी से लगातार डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं और बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में तेल सौ को भी जल्दी ही पार कर जायेगा। किसानों का पहले ही बुरा हाल है। सरकार उससे और बुरा करने पर तुल गयी है। रालोद नेता ने कहा कि किसानों के धैर्य का बांध टूटने वाला है जिसका खामियाजा सरकार को चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
चौ. शूरवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों को 550 हजार करोड़ रुपए गन्ना भुगतान के लिए दे दिए और चीनी पर 350 रुपए तक अचानक बढ़ा दिये फिर भी किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया गया। सरकार मिल मालिकों की मुट्ठी में हैं। किसानों का बहाना कर मिलों को सरकार लाभ पहुंचाने में लगी हैं।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.