![]() |
.इतने कम समय में नगर की पहली महिला अध्यक्ष ने जो काम किया है वह एक रिकॉर्ड है. |
थाने की दीवार को पीछे खिसकाने के बाद निकली जगह पर इंटरलॉक का काम जारी है। यहां से पूरी तरह अतिक्रमण हटवाकर चौराहे के आसपास यातायात को सरल एवं सुचारु करने की नायाब कोशिश है। उधर स्टेशन रोड पर बुधवार को यातायात बाधित करने वाले फड़ियों को नियंत्रित कर लोगों को पहले ही राहत प्रदान की जा चुकी है।
एक वर्ष से भी कम समय में नगर की पहली महिला अध्यक्ष ने जो काम किया है वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। साथ ही जारी काम से उनकी मंशा स्वतः स्पष्ट हो रही है। आसानी से समझा जा सकता है कि अंशु नागपाल स्मार्ट सिटी के अपने वादे को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.