'पहले ही जहरीले हो चुके वातावरण को और जहरीला नहीं होने देना चाहिए' -चौ. शूरवीर सिंह

chaudhary shoorveer singh photo
चौ. शूरवीर सिंह का कहना है कि आतिशबाजी पूरी तरह प्रतिबंधित होनी चाहिए.

उद्योगपति और रालोद जिलाध्यक्ष चौ. शूरवीर सिंह का कहना है कि दीपावली प्रकाश का पर्व है जो संदेश देता है कि जीवन के दरिद्रता और अंधेरों का नाश होकर खुशहाली का प्रकाश हर घर में आए। इस दिन हमारे किसान भाई घी, दूध से स्वादिष्ट और पोषक व्यंजनों का आनन्द भी लेते हैं। ऐसे मौके पर गांवों में किसान भाई पड़ौसी मजदूरों आदि को दूध मुफ्त दे देते हैं ताकि उनके परिवारों में भी आनन्द मनाया जाए। आतिशबाजी पर आदलती फैसले का किसान नेता ने स्वागत किया और कहा कि यह काम हर तरह से घातक है। आतिशबाजी पूरी तरह प्रतिबंधित होनी चाहिए। पहले ही जहरीले हो चुके वातावरण को और जहरीला नहीं होने देना चाहिए। दीपावली पर हम सभी को आतिशबाजी से बचना होगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस बार पवित्र दीपावली आतिशबाजी रहित मनायें।