'आतिशबाजी हर प्रकार की गंदगी को पैदा करती है, इससे बचना ही बेहतर है' -डॉ. श्याम सिंह

doctor shyam singh chahal gajraula
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्याम सिंह चाहल के अनुसार दिवाली से पर्यावरण को भारी हानि होती है.

गजरौला के सबसे पुराने चिकित्सक डॉ. श्याम सिंह चाहल ने बारुदी आतिशबाजी को हर प्रकार से खतरनाक बताते हुए कहा कि ऐसे धुएं से खतरनाक जहरीली गैसें निकलती हैं जो वातावरण को दूषित करती हैं। इससे पैसे की बरबादी के साथ-साथ वातावरण दूषित होता है और कई दुर्घटनायें भी घटती हैं। दीपावली प्रकाश का उत्सव है। इसमें लोग मिष्ठान तथा पकवानों का आन्नद उठाते हैं। सबसे अच्छा काम यह होता है कि लोग इस मौके पर स्वच्छता पर अधिक जोर देते हैं। जबकि आतिशबाजी हर प्रकार की गंदगी को पैदा करती है। ऐसे में आतिशबाजी से बचना ही बेहतर है।

गजरौला के अन्य लोगों के विचार क्लिक कर पढ़ें >>