![]() |
डॉ. एल.सी. गहलौत का मानना है कि हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. |
मानवाधिकार से जुड़े संगठन के प्रमुख डॉ. एल.सी. गहलौत के मुताबिक आतिशबाजी के जरिए जो लोग हर्षोल्लास का आनन्द लेने की बात करते हैं। उन्हें यह भी मालूम होना चाहिए उनका यह हर्षोल्लास जहां उनके लिए घातक है वहीं उतना ही घातक उन सभी दूसरे लोगों और जीवों के लिए है जो इस वायुमंडल में सांस लेते हैं। यह पेड़ पौधों तक को प्रभावित करता है। केवल वायु ही दूषित नहीं हो रही बल्कि तमाम खाद्य पदार्थों में भी जहर घुल रहा है। हमें अपने बच्चों तथा दूसरों के हितों का भी ध्यान रखना होगा।
गजरौला के अन्य लोगों के विचार क्लिक कर पढ़ें >>