![]() |
गजरौला के थाना चौराहा और डॉ. श्याम सिंह वाला चौराहा सौन्दर्य की मिसाल बन चुके हैं. |
थाने की बाउंड्री वॉल पीछे हटवाकर पालिका ने वहां पर्यटन स्थल सा नजारा पेश किया है। थाना चौक से अल्लीपुर चौराहे तक सुन्दर लाइटों की स्थापना, ओवर ब्रिज की पेंटिंग और चौपला को अतिक्रमण मुक्त बनाने का सराहनीय काम पालिका द्वारा किया गया है। थाना चौक से तिगरी रोड, स्टेशन रोड तथा बस्ती रोड पर अतिक्रमण घटाया गया है। कई जगह फुटपाथ निर्माण कर नगर को यौवन प्रदान किया गया है तथा यह काम तेजी से चालू है।
पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल तथा पालिकाध्यक्ष अंशु नागपाल से लोगों को यह उम्मीद हो गयी है कि वे नगर को वास्तव में स्मार्ट सिटी बनाकर रहेंगे। अभी उनके पास चार साल का समय है जिसमें बहुत कुछ किया जा सकता है। हरिशंकर धूपवाले, नवीन गर्ग, सुरेन्द्र स्टेट, डॉ. एलसी गहलौत, वीरेन्द्र सिंह, वेदपाल सिंह और अरविन्द अग्रवाल का कहना है कि नागपाल दम्पत्ति ने नगर का कायाकल्प कर दिया।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.