![]() |
सभी ने पालिका प्रशासन से अपनी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है. |
मांगलिक हार्डवेयर स्टोर संचालक पुरुषोत्तम मांगलिक, टेंट का काम करने वाले उमेश प्रजापति और दवा विक्रेता डॉ. बुद्धि सिंह का कहना है कि उनके सामने की सड़क बहुत खराब है। सफाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है तथा रेलवे फाटक तक कोई शौचालय न होने से लोग ओवर ब्रिज के नीचे गन्दगी कर जाते हैं जिससे बदबू की समस्या के साथ बीमारियों का खतरा बना रहता है।
क्लिक कर पढ़ें : विकास, स्वच्छता और सौन्दर्य की राह पर गजरौला पालिका
इन सभी ने नगर में हो रहे सौर्न्यीयकरण की सराहना के साथ यह भी कहा है कि शौचालय, पेयजल, स्वच्छता तथा बेहतर सड़कें भी बहुत जरुरी हैं। इन सभी ने पालिका प्रशासन से अपनी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है। उधर सपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र यादव ने कहा है कि सौन्दर्य से पहले दूसरी मूलभूत समस्याओं की जरुरत है, आबादी के बीच सड़कें, नालियां तथा प्रकाश व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.