![]() |
जिंदल परिवार कई वर्षों से समाजसेवी कार्यों में संलग्न है. |
लायंस क्लब धनौरा के चार्टर्ड मेंबर व जिंदल हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. बी. एस. जिंदल व लॉयन कमलेश जिंदल ने स्कूल की प्रधानाचार्या के साथ कक्षाओं में जाकर निरीक्षण किया व उपस्थित स्टाफ़ तथा छात्र-छात्राओं से बात की।
इसके उपरान्त जरूरतमंद निर्धन छात्र-छात्राओं को सहायतार्थ स्कूल की वेशभूषा प्रदान की।
जिंदल दंपत्ति पिछले कई वर्षों से अनेकों निर्धन छात्र-छात्राओं को सहायतार्थ उनके पूरे वर्ष की स्कूल की फ़ीस व स्कूल से सम्बंधित सामग्री वितरित करते रहे हैं।
-टाइम्स न्यूज़ धनौरा.