![]() |
किसानों को यह भी पता चल रहा है कि सरकार मिल मालिकों को लगातार रियायतें दे रही है. |
किसान प्रदेशभर में जगह-जगह धरना और प्रदर्शन कर भुगतान की मांग कर रहे हैं। इस समय किसानों को रबी की फसल में उर्वरक डालने तथा दूसरे कामों के लिए पैसों की सख्त जरुरत है। बिजली बिल भुगतान और अन्य राजस्वों को जमा करने के लिए सरकार का डंडा किसानों पर चल रहा है।
खाद, बीज, बिजली, कृषि यंत्रों और कीटनाशकों की कीमतें बढ़ाने के बावजूद गन्ने का दाम स्थिर रखे जाने से किसानों में बेचैनी है जिससे किसान सरकार से नाराज होते जा रहे हैं। किसानों को यह भी पता चल रहा है कि सरकार मिल मालिकों को लगातार रियायतें दे रही है और किसान कर्ज माफी की मांग करते हैं तो चन्द किसानों का अधिकतम एक लाख कर्ज माफ कर पल्ला झाड़ लिया जाता है।
किसान एकमुश्त कर्ज मुक्ति की मांग कर रहे हैं। यह हैरतअंगेज़ है कि डबल इंजन की सरकार का कोई सा भी इंजन किसानों की राह आसान नहीं करना चाहता।
~टाइम्स न्यूज़ गजरौला.