बलवीर सिंह बसपा से टिकट चाहते हैं

चौ. बलवीर सिंह
चौ. बलवीर सिंह का कहना है कि उन्हें सभी समुदायों का समर्थन हासिल है.
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इंदिरावती के पति चौ. बलवीर सिंह ने कहा है कि बसपा में उनके अलावा कोई कद्दावर जाट नेता नहीं है और संसदीय क्षेत्र अमरोहा में जाट मतदाता निर्णायक गिनती में हैं अतः बसपा के टिकट पर उनकी दावेदारी है। उन्होंने कहा कि वे बसपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं। यदि उन्हें बसपा उम्मीदवार बनाती है तो वे गठबंधन को भारी विजय दिलायेंगे।

बलवीर सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। और बसपा के लिए उनके साथ काम करती आ रही हैं। उन्हें सभी समुदायों का समर्थन हासिल है।

जरुर पढ़ें : बसपा नेतृत्व की गलतफहमी के शिकार जयदेव और नौशाद

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.