गजरौला में लाखों की लूट को अंजाम देने वालों के स्केच जारी

गजरौला में लाखों की लूट
लेखपाल नरेश कुमार के घर तीन बदमाश शादी का कार्ड देने के बहाने घुसे थे.
बीते सप्ताह गजरौला के मोहल्ला सुल्तानगर में लेखपाल नरेश कुमार के घर हुई लाखों की लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों के स्केच जारी कर दिए गये हैं। साथ ही आरोपियों की सूचना देने वाले को पांच हजार नकद इनाम की घोषणा भी कर दी गयी है। तीसरा बदमाश आंगन में टहलता रहा इसलिए उसका हुलिया लेखपाल दंपत्ति के पास नहीं है। उसके दो साथियों के ही स्केच जारी किए गये हैं।

गत 15 जनवरी को सुल्तानगर मोहल्ले में लेखपाल नरेश कुमार के घर तीन बदमाश शादी का कार्ड देने के बहाने घुसे थे। देरशाम हुई इस घटना में लेखपाल और उसकी पत्नी दयावती को बंधक बना लिया था। सोने-चांदी के आभूषण और नकदी सहित लाखों की लूट की बात दंपत्ति ने कही थी। पुलिस लूट करने वालों को पकड़ने में नाकाम रही। इसी वजह से अपराध रोकने में असफल रहने पर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया था। उनकी जगह नीरज कुमार ने पदभार संभाला है।

अब पुलिस ने संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं। सूचना देने वाले को पांच हजार का इनाम भी दिया जायेगा। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी। एसपी, सीओ या थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी जा सकती है।

~टाइम्स न्यूज़ गजरौला.