'मुस्लिम महासभा तालीम, तन्जीम और तरक्की के लिये प्रयासरत' -साजिद अली

साजिद अली चौधरी
मुस्लिम महासभा का 11वाँ संस्थापना दिवस मनाया गया.
धनौरा रोड में पक्कापुल पर मुस्लिम महासभा का 11वाँ संस्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी साजिद अली चौधरी ने कहा कि मुस्लिम महासभा फ़ॉर टी यानि तालीम, तन्जीम, तिजारत और तरक्की के लिये प्रयासरत है। यह देश में भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए काम करती है। साथ ही मुस्लिम महासभा 'हिन्दू-मुस्लिम साथ चलेगा, एकता का राज चलेगा' के मुद्दे पर काम करती है।

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी साजिद अली चौधरी के अलावा सरफराज सैफी, हाजी अब्दुल सलाम मेव,अब्दुल गफ्फार सैफी, मन्सूर सल्मानी, डा. फरियाद अली, अंसार मलिक मनोटा, डा. नासिर खान, डा आजाद चौधरी, डा आबिद चौधरी, तैमूर अली तोमर, डा शराफत मेरठी, सुनील कुमार त्यागी, रोहित चौधरी, आस्मोहम्मद खान, हसमत मेवाती, गब्बर मेवाती, शिवम सागर, तस्लीम अहमद, वाहिद अली सैफ़ी आदि मुस्लिम महासभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.