![]() |
धनौरा विधायक ने कहा कि सहयोग प्रशिक्षण शिविर बहुत महत्वपूर्ण है. |
धनौरा विधायक राजीव तरारा ने कहा कि सहयोग प्रशिक्षण शिविर बहुत महत्वपूर्ण है। इसके द्वारा योग विद्या सीखकर स्वयं, समाज तथा राष्ट्र की उन्नति होगी। योग शिक्षा से आने वाले समय में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। जो तप साधना प्रशिक्षणार्थी कर रहे हैं उसका सुखद परिणाम शीघ्र प्राप्त होगा। तरारा ने स्वामी रामदेव के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही विधायक ने नियमित योग करने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर पं. हरिदत्त शर्मा, भीष्म आर्य एडवोकेट, प्रभा देवरा, ओंकार सिंह, धर्मवीर आर्य, प्रमेष आर्य, अमित कुमार, हरपाल सिंह, ताराचंद, अमरपाल दौराला, पूनम यादव, जगवीर सिंह, रजनीश, विकास, हिमांशी, विक्रांत, रीनू, निशा आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.