![]() |
उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश यादव तथा मायावती के खिलाफ जमकर हमला बोला. |
उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश यादव तथा मायावती के खिलाफ जमकर हमला बोला तथा कहा कि देश इन नेताओं के भरोसे सुरक्षित नहीं रहने वाला, देश केवल मोदी सरकार में ही सुरक्षित है। अमित शाह ने सपा-बसपा गठबंधन को सिरे से नकार दिया और कहा हम इस बार 73 से 74 सीटों तक पहुंचेंगे।
![]() |
जुबिलेंट साइंसेज लि. के अधिकारियों के साथ अमित शाह . |
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मायावती और अखिलेश राज में सूबे को जहां तीन हजार तीस करोड़ का बजट मिला वहीं मोदी सरकार ने यहां विकास के लिए दस लाख करोड़ दिए।
"भाजपा ने गुंडाराज समाप्त कर कानून का राज कायम किया" -योगी आदित्यनाथ
शाह के भाषण के दौरान मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। इस दौरान मंच पर कई मंत्री तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
शाह ने राम मंदिर के शीघ्र निर्माण का भरोसा भी दिलाया।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला (अमरोहा)