![]() |
इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भविष्य में और बेहतर करने के लिए शुभकामनायें दी गयीं. |
आदर्श बाल विकास जूनियर हाईस्कूल स्कूल में छात्र-छात्राओं को एक समारोह के दौरान रिजल्ट कार्ड प्रदान किए गये। विभिन्न स्तरों पर विशेष प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों ने ट्रॉफियां तथा अन्य सम्मान प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। सम्मानित छात्रों के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भविष्य में और बेहतर करने के लिए शुभकामनायें दी गयीं। प्रधानाचार्य अकबर अली ने रिजल्ट कार्ड देने से पूर्व बच्चों को कई शिक्षाप्रद उदाहरण देकर विस्तार से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें निरंतर अध्ययन करते रहने की प्रेरणा दी। सभी आगंतुकों का उन्होंने बच्चों के स्वागत गीत से स्वागत कराने के बाद ही कार्यक्रम शुरु किया।
इस अवसर पर सपा नेता उमर फारुख सैफी, सामाजिक चिंतक आशीष पुष्कर, एबीआरसी रेखा रानी, रेलवे जंक्शन सुप्रिटेंडेंट देवेन्द्र सिंह, भरतिया फाउंडेशन अधीक्षक डॉ. एम.एस. रे, गजरौला टाइम्स सम्पादक जी.एस. चाहल, गुड्डू भैया, स्कूल का समस्त स्टाफ तथा बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.