![]() |
इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद जुबिलेंट इकाई में प्रसन्नता का माहौल है. |
जुबिलेंट कंपनी की ओर से सप्लाई चेन डिर्पाटमेंट हैड अमित चौधरी व उनके सहयोगी सुमित जोशी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
गजरौला लौटने पर दोनों अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद जुबिलेंट इकाई में प्रसन्नता का माहौल है।
अमित चौधरी ने सभी के सहयोग के लिए आभार जताया है। इस प्रतियोगिता में आइटीसी, बिड़ला, एचपीसीएल, बीपीसीएल, रिलायंस, टीवीएस, ट्राइडेंट सरीखी बड़ी कंपनियों ने प्रतिभाग किया था।
~टाइम्स न्यूज़ गजरौला.