अमरोहा से कंवर सिंह तंवर भाजपा उम्मीदवार

kanwar singh tanwar
तंवर ने 2014 में हुमैरा अख्तर को पराजित कर विजय हासिल की थी.

अमरोहा संसदीय सीट से मौजूदा सांसद कंवर सिंह तंवर को भाजपा ने फिर से उम्मीदवार बनाया है। 184 उम्मीदवारों की सूची भाजपा ने जारी कर दी है। अमरोहा लोकसभा सीट में चुनाव 18 अप्रैल को होगा। मतदान दूसरे चरण के अंतर्गत होगा। वहीं बिजनौर से कुंवर भारतेन्द्र सिंह और मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार सिंह चुनाव लड़ेंगे। ये दोनों भी सिटिंग एमपी हैं। संभल से परमेश्वर लाल सैनी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

उल्लेखनीय है कि कंवर सिंह तंवर ने मोदी लहर में यहां से 2014 में कद्दावर सपा नेता कमाल अख्तर की पत्नी हुमैरा अख्तर को पराजित कर विजय हासिल की थी। इस बार सपा-बसपा-रालोद के संयुक्त उम्मीदवार कुंवर दानिश अली से उनकी कड़ी टक्कर होगी।

लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को आयेंगे।

~टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.