अल्वी को वापस बुलाया, अमरोहा से सचिन चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार

sachin chaudhary amroha loksabha
पहले राशिद अल्वी को कांग्रेस ने अमरोहा लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था.

जनपद अमरोहा में गत दिनों शौचालय घोटाले के खिलाफ धरना देने से चर्चाओं में आए सचिन चौधरी को राशिद अल्वी की जगह यहां से कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने राशिद अल्वी का नाम घोषित करने के अगले दिन ही अपना फैसला पलट दिया और उनके स्थान पर ​सचिन चौधरी को उम्मीदवार बनाया।

sachin chaudhary amroha

कांग्रेस के इस फैसले से भाजपा को करारा झटका लगेगा। यहां जाट मतदाता दूसरा सबसे बड़ा मतदाता समूह है जो गत चुनाव में पूरी तरह भाजपा के पाले में गया था। सचिन चौधरी को मैदान में उतारकर कांग्रेस जाट समुदाय में यह संदेश देना चाहती है कि उसके अलावा यहां से किसी भी दल ने उन्हें टिकट न देकर इस बड़े वर्ग की उपेक्षा की है।

~टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.