लोकसभा चुनाव 2019 : अमरोहा में 71% मतदान हुआ

jubilant election pics
दूसरे चरण में यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर अमरोहा में सर्वाधिक वोटिंग हुई.

यूपी में दूसरे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर करीब 62.30 फीसदी मतदान हुआ। आंकड़ों के मुताबिक अमरोहा में 71.04% फीसदी मतदान हुआ। 2014 के चुनाव में अमरोहा में 71.44 फीसदी मतदान हुआ था।

विधानसभा के अनुसार मतदान प्रतिशत -
अमरोहा : 69.40%
धनौरा : 70.19%
हसनपुर : 71.43%
नौगांवा : 75.47%
गढ़मुक्तेश्वर : 68.75%
कुल मतदान : 71.04%

देखें मतदान की कुछ खास तस्वीरें :

rajeev tarara with family pics
धनौरा विधायक राजीव तरारा ने अपने परिवार संग वोट डाला। उनके साथ उनके पिता पूर्व विधायक तोताराम और माता मौजूद थीं।

kanwar singh tanwar amroha mp
अमरोहा से भाजपा सांसद और प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

sachin chaudhary congress
कांग्रेस प्रत्याशी सचिन चौधरी ने अपने गांव कनिया कल्याणपुर में मतदान किया।

devendra nagpal anshu chairman gajraula
गजरौला की पालिकाध्यक्ष अंशु नागपाल और उनके पति पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल मतदान के बाद उत्साहित नज़र आये।

rajeev tarara with father totaram

bhupendra and sarita gajraula
जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी और उनके पति भाजपा नेता चौ. भूपेन्द्र सिंह के बाद प्रसन्न मुद्रा में।

rajesh saini dhanaura
मंडी धनौरा चेयरमैन राजेश सैनी ने भी मतदान किया।

jubilant election pics
गजरौला स्थिति औद्योगिक इकाई जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लि. में कंपनी के अधिकारियों ने मतदान किया।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.