टीबी रोग के निदान के लिए सतर्कता बेहद जरूरी -डॉ. उत्तम प्रजापति

uttam prajapati tb
नारायण संस्थान अपने कार्यक्रमों का आयोजन कर टीबी के प्रति जागरूक कर रहा है.

नारायण जनकल्याण वेलफ़ेयर सोसाइटी के संस्थापक सचिव डॉ. उत्तम प्रजापति ने कहा है कि टीबी रोग के निदान के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। इसके लिए लोगों को जागरूक होना चाहिये। उनकी संस्था कई वर्षों से इस प्रयास में जुटी है कि लोगों को टीबी के प्रति जागरूक कर उन्हें रोगमुक्त किया जाए।

मोहल्ला अल्लीपुर में आयोजित टीबी जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. उत्तम ने बताया कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त किया जाना है जिसके लिए सरकार और सामाजिक संस्थाएं प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह पोलियो का रोग खत्म हो गया उसी तरह टीबी को भी जड़ से उखाड़ फेंकना है। नारायण संस्थान इस उद्देश्य के लिए जगह-जगह अपने कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को टीबी के प्रति जागरूक कर रहा है।

uttam prajapati tb 1

नारायण जनकल्याण वेलफेयर सोसायटी के सदस्य घर-घर जाकर रोगियों को खोजते हैं। उसके बाद उनका इलाज निशुल्क किया जाता है। सबसे अच्छी बात यह कि जबतक रोगी पूर्ण स्वस्थ नहीं हो जाता संस्था उससे संपर्क में रहती है।

इस अवसर पर चरन सिंह, अंकुर नागर, रजनीश कुमार, पिंटू सिंह, रितिक कुमार, धर्मेंद्र सिंह, फुर्सत सिंह, जमील अहमद आदि मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.