अमरोहा में दानिश ने तंवर को पराजित किया, सचिन तीसरे नंबर पर रहे

danish ali amroha
कुंवर दानिश अली ने भाजपा के कंवर सिंह तंवर को बड़े अंतर से हराया है.

अमरोहा लोकसभा सीट से गठबंधन उम्मीदवार बसपा के कुंवर दानिश अली ने भाजपा उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर को 63,248 वोट से पराजित किया है। तंवर यहां से भाजपा के टिकट पर 2014 में चुनाव लड़े थे और विजयी हुए थे। कांग्रेस प्रत्याशी सचिन चौधरी तीसरे नंबर पर रहे हैं। उन्हें मात्र 12,510 मत प्राप्त हुए।

बसपा उम्मीदवार को कुल 6,01,082 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार 5,37,834 मत ही प्राप्त कर सका। यदि वोट प्रतिशत की बात की जाये तो बसपा को 51.41% मत प्राप्त हुए हैं। वहीं भाजपा को 46% मिले हैं।

danish ali amroha

अमरोहा सीट से उम्मीदवारों को इतने मत प्राप्त हुए :
1. कुंवर दानिश अली (बसपा) : 6,01,082
2. कंवर सिंह तंवर (भाजपा) : 5,37,834
3. सचिन चौधरी (कांग्रेस) : 12, 510
4. विकार अहमद (निर्दलीय) : 3649
5. कुंवर रोबिन त्यागी (निर्दलीय)  : 2056
6. राजपाल सिंह (निर्दलीय) : 1392
7. राजपाल सिंह सैनी जन शक्ति पार्टी : 1164
8. अख्तर (निर्दलीय) : 979
9. मतलूब अहमद (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी -लोहिया) : 954
10. नरेश कुमार (निर्दलीय) : 945
नोटा : 6617

amroha election 2019