![]() |
बसपा उम्मीदवार कुंवर दानिश अली की जीत पर किसी ने भी संशय व्यक्त नहीं किया. |
उत्तर प्रदेश में संसदीय चुनाव के नतीजों को लेकर भले ही एग्जिट पोल एकमत नहीं हैं लेकिन अमरोहा संसदीय सीट को लेकर तमाम पोल एकराय हैं। यहां से बसपा उम्मीदवार कुंवर दानिश अली की जीत पर किसी ने भी संशय व्यक्त नहीं किया। हालांकि अभी मतगणना का इंतजार है।
मतदान के बाद से ही यहां आम राय है कि भाजपा सांसद कंवर सिंह तंवर की राह इस बार बहुत ही कठिन है। लोग मानकर चल रहे थे कि वे कम अंतर से बसपा (गठबंधन) उम्मीदवार से पिछड़ते लग रहे हैं।
23 मई को परिणाम आने हैं। हमारा अनुमान है कि गठबंधन उम्मीदवार कम से कम एक लाख बढ़त से बाजी मारेगा। अभी भी भाजपा नेता अपने उम्मीदवार की जीत मान कर चल रहे हैं। जबकि कई भाजपाई मानते हैं कि तंवर को जो मत मिले हैं उनमें 99 फीसदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर ही मिले हैं। तंवर के नाम पर मत नहीं मिले। यदि कोई दूसरा उम्मीदवार होता तो यह सीट भाजपा के लिए दोबारा पक्की थी।
-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.