![]() |
टीबी, खांसी, बुखार, एलर्जी आदि की जांच कर रोगियों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया. |
नारायण जन कल्याण वैलफेयर सोसाइटी सीबीसीआई कार्ड व राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन हेल्थ कैंप एवं टीवी स्क्रीनिंग अक्षय परियोजना द्वारा चिकित्सकों के सहयोग से यहां के मोहल्ला अल्लीपुर भूड़ में एक कैंप का आयोजन किया गया। इसमें टीबी, खांसी, बुखार, एलर्जी आदि की जांच कर रोगियों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस दौरान रागियों ने इस प्रयास की सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे कैंप समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए। इनकी वजह से आम जन को आसानी होती है। यह निरोगी करने की एक मुहिम है।
इस दौरान डॉ. उत्तम प्रजापति, अभिषेक बरनार्ड, डीसी रामकिशोर, डॉ. नरेन्द्र सिंह, नीरज कुमार, डॉ. विनीत कुमार, राजीव यादव, अल्पना, कुसुमलता, अरविंद कुमार, पूनम, अंकुर नागर आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.